MP: बारिश का पूर्वानुमान गलत होने पर मौसम विभाग का पुतला जलाया, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें किसानों (Farmers) ने किसी नेता का नहीं, बल्कि मौसम विभाग का ही पुतला दहन कर दिया. इसके अलावा सोयाबीन अनुसंधान केंद्र के पुतले का भी दहन किया गया. 

Advertisement
MP:बारिश का पूर्वानुमान गलत होने पर मौसम विभाग का पुतला जलाया MP:बारिश का पूर्वानुमान गलत होने पर मौसम विभाग का पुतला जलाया

रवीश पाल सिंह / संदीप कुलश्रेष्ठ

  • भोपाल,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST
  • MP में मौसम विभाग का पुतला जलाया
  • गलत अनुमान लगाने से किसान नाराज
  • अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

आमतौर पर आपने विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं के पुतले जलते तो कई बार देखें होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Protest) के उज्जैन में सोमवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें किसानों (Farmers) ने किसी नेता का नहीं, बल्कि मौसम विभाग का ही पुतला दहन कर दिया. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई. इसके अलावा सोयाबीन अनुसंधान केंद्र के पुतले का भी दहन किया गया. 

Advertisement

दरअसल, उज्जैन में सोमवार को किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के लगातार गलत होने को लेकर विरोध जताया तो वहीं मौसम विभाग का पुतला भी जलाया. किसानों का आरोप है कि लगातार गलत पूर्वानुमान से कई किसानों की फसल बोवनी में ही खराब हो गई है. किसानों का आरोप है कि मौसम विभाग द्वारा जताए गए पूर्वानुमान के आधार पर किसानों ने खेतों में सोयाबीन की बोवनी कर ली थी, पर पानी नहीं बरसने के चलते किसानों की सारी फसल खराब हो चुकी है. किसानों का कहना है कि पिछले साल भी सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी और इस साल बारिश की लंबी खेंच ने फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे किसानों की स्थिति खराब होती जा रही है. 

Advertisement

इसके अलावा सोयाबीन अनुसंधान केंद्र भी किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध नहीं करा रहा है इसलिए उसका भी पुतला किया गया.  किसान संघ के प्रवक्ता भारत सिंह बैस ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा किसानों को और पूरे देश को गलत अनुमान दिए जा रहे हैं कि इस सप्ताह में इतनी बारिश होगी. इस के अनुमान को लेकर किसानों ने बोनी की और कुछ जगह तो बिल्कुल बारिश नहीं हुई है और जो बोनी की गई है बारिश के अभाव में वह पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है. मौसम विभाग द्वारा जो गलत अनुमान दिए जा रहे हैं इसके विरोध में भारत सरकार के मौसम विभाग की जिम्मेदारी तय होना चाहिए और जो भ्रष्ट और गलत तरीके से जानकारी देने वाले अधिकारी हैं उन पर कार्यवाही की जानी चाहिए. 

उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग आज देश के किसानों के साथ धोखा कर रहा है इसको लेकर आज पुतला दहन किया गया. पिछली बार वायरस लगने से सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी हमें सरकार को कई बार पत्र लिखे हैं इस बारे में कि सरकार के जितने भी अनुसंधान केंद्र है चाहे छोटा हो एनआरसीएसएस उन्होंने पिछले 10 साल में एक भी उन्नत किस्म और रोग प्रतिरोधक किस्म की सोयाबीन किसानों को नहीं दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऐसे अनुसंधान केंद्र और जितने भी विभाग हैं यह किसानों के नाम पर सरकार का पैसा लूट रहे हैं या तो ऐसे विभाग को बंद कर देना चाहिए और सरकार को निजी एजेंसीयो से अनुसंधान करवाना चाहिए और किसानों को उन्नत किस्म का बीज दें ताकि जो वायरस से लगातार हर वर्ष सोयाबीन नष्ट हो रही है यह रुक जाए और किसानों की बर्बादी रुक सके. इसलिए हमने मौसम विभाग और सोयाबीन अनुसंधान केंद्र दोनों के पुतले जलाए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement