MP चुनाव: कांग्रेस का किला है चुरहट सीट, अजय सिंह 20 साल से विधायक

चुरहट विधानसभा सीट कांग्रेस का मजबूत किला है जहां करीब 40 साल से पार्टी के विधायक ही चुनाव जीतते आए हैं. इसकी वजह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह हैं जो इसी सीट से विधायक रहे थे और अब उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 20 साल से चुरहट जीतते आ रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस विधायक अजय सिंह कांग्रेस विधायक अजय सिंह

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है. अब भगवान राम के भरोसे फिर से राज्य की सत्ता पाना चाहती है. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने 'राम वन गमन पथ यात्रा' शुरू की है. दूसरी ओर जनता सत्ताधारी शिवराज सिंह चौहान की पार्टी बीजेपी के काम का आकलन करेगी और फिर तय होगा कि क्या शिवराज चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement

यहां के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट कांग्रेस का मजबूत किला है जहां करीब 40 साल से पार्टी के विधायक ही चुनाव जीतते आए हैं. इसकी वजह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह हैं जो इसी सीट से विधायक रहे थे और अब उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 20 साल से चुरहट जीतते आ रहे हैं.

दिवंगत नेता अर्जुन सिंह पहली बार 1977 में यहां से विधायक बने थे और तब से सिर्फ एक चुनाव को छोड़कर लगातार यह सीट कांग्रेस ने ही जीती है. करीब सवा दो लाख वोटर वाली इस सीट पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, पिछड़ा वर्ग की आबादी रहती है लेकिन पटेलों को मिलाकर पिछड़ा वर्ग 70 फीसदी के पार है जो सीट पर हार-जीत का फैसला करता है.

2013 चुनाव के नतीजे

कांग्रेस के अजय सिंह- 71796 वोट

Advertisement

बीजेपी के शरदेंदु तिवारी- 52440 वोट

2008 चुनाव के नतीजे

कांग्रेस के अजय सिंह- 45232 वोट

बीजेपी के अजय प्रताप सिंह – 34402 वोट

मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement