मध्‍य प्रदेश: सात फेरे लेकर जा रही थी दुल्‍हन, रास्‍ते में मिला प्रेमी, पति को छोड़ चली गई उसके साथ

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में एक शादी (Marriage) हुई, फिर विदाई के समय में वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. प्रेमी ने कुल्‍हाड़ी के दम पर बारातियों को धमकाया. रास्‍ते में कार से उतारकर दुल्‍हन को मोटरसाइ‍किल पर बैठाया, फिर उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया. अपहरण की पूरी वारदात महज 5 मिनट में हुई.

Advertisement
पुलिस की हिरासत में दुल्‍हन पुलिस की हिरासत में दुल्‍हन

योगितारा दूसरे

  • सतना ,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST
  • पति के साथ सात फेरे लेने के बाद दुल्हन प्रेमी के साथ फुर्र
  • पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज
  • युवती एसडीएम कोर्ट में हुई हाजिर, बोली- बालिग हूं, अपनी मर्जी से गई

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में एक युवती ने सात फेरे लिए. फिर विदाई के बाद वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इसके बाद मामले में पुलिस ने दुल्‍हन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की.

युवती की तलाशी की गई. इसके बाद पुलिस ने उसे तलाश लिया, फिर एसडीएम कोर्ट में हाजिर किया गया. जहां उसने कोर्ट में कहा, 'मैं बालिग हूं, अपनी मर्जी से गई हूं'. 

Advertisement

पूरा मामला क्‍या था, वह आपको बता देते हैं. दरअसल, युवती की शादी यूपी के रहने वाले बांदा के युवक से तय हुई थी. 13 दिसम्बर को दोनों की शादी हुई, शादी के बाद दुल्हन की विदाई की गई.

दूल्हा जब दुल्हन को विदा कर कार में लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में एक युवक बाइक से पहुंचा. उसने कुल्‍हाड़ी दिखाई और दुल्हन को कार से उतरकर बाइक पर बिठाकर लेकर फरार हो गया. जहां शादी हुई और प्रेमी दुल्‍हन को लेकर फरा हुआ, वह वैवाहिक स्‍थल से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर था.

इसके बाद दुल्हन के पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की मगर लड़की के बालिग होने की वजह से सिविल लाइन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की. 15 दिसम्बर को दुल्हन अपने प्रेमी के साथ एसडीएम कोर्ट में पेश हुई. जहां उसने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई है.

Advertisement

सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी  ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है.युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रहना चाहती है. इसके बाद उसे रघुराजनगर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया जहां उसने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी. युवती ने अपने बालिग होने का प्रमाणपत्र भी न्यायालय में पेश किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement