दो सिर, तीन हाथ... MP के रतलाम में अनोखे बच्चे का जन्म, इंदौर किया गया रेफर

रतलाम में दो सिर और तीन हाथ वाले बच्चे का जन्म हुआ है. सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है.

Advertisement
अनोखे बच्चे का जन्म अनोखे बच्चे का जन्म

रवीश पाल सिंह / विजय मीणा

  • भोपाल/रतलाम,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST
  • रतलाम में अनोखे बच्चे का जन्म
  • बच्चे की हालत नाजुक, इंदौर रेफर

मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले में एक महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. बच्चे को फिलहाल इंदौर रेफर किया गया है. मामला रतलाम के एमसीएच का है, जहां जावरा की रहने वाली महिला शाहीन ने इस अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के दो सिर और तीन हाथ हैं. 

तीसरा हाथ दोनों चेहरों के बीच पीठ की तरफ है. बच्चे को कुछ देर रतलाम के एसएनसीयू में रखा गया फिर वहां से इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सोनोग्राफी में यह बच्चा जुड़वां जैसा दिख रहा था. एसएनसीयू प्रभारी डॉ. नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है. 

Advertisement

डॉक्टर नावेद कुरैशी ने कहा कि इस तरह के केस में कई बच्चे या तो गर्भ में खत्म हो जाते हैं और अगर बच्चे का जन्म हो भी जाता है तो 48 घंटे तक ही जिंदा रह पाते. हालांकि ऐसे मामलों में सर्जरी का विकल्प भी रहता है लेकिन इसके बाद भी 60 से 70 फीसदी बच्चे नहीं बच पाते. 

फिलहाल बच्चे को इंदौर के एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है जबकि मां को रतलाम के अस्पताल में भर्ती रखा गया है. बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement