Madhya Pradesh Monsoon Update: मध्य प्रदेश में समय से 7 दिन पहले पहुंचा मॉनसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Madhya Pradesh Rain Alert: भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी, सिंगरौली में गरज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Madhya Pradesh Monsoon Update Madhya Pradesh Monsoon Update

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य समय से 7 दिन पहले गुरुवार को मध्यप्रदेश पहुंच गया है. आमतौर पर, मानसून का आगमन मध्यप्रदेश में 17 जून को होता है. मॉनसून आने के साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले 48 घंटों में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है.

Advertisement

जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मानसून की उत्तर सीमा मध्यप्रदेश के बैतूल और मंडला जिलों से होकर गुजरती है. इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून पहुंच गया. आमतौर पर, मानसून का आगमन मध्यप्रदेश में 17 जून को होता है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से 20-25 जून तक सक्रीय हो जाएगा.

मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर, शहडोल, रीवा, सतना, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुराहनपुर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सीधी, सिंगरौली में गरज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक जून के शुरुआती हफ्ते में ही पूर्वी मध्यप्रदेश के कई जिलों में औसतन बारिश से ज्यादा बारिश हो चुकी है. जबकि ग्वालियर और चंबल संभाग में सबसे कम बारिश हुई है. जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में अलग-अलग स्थानों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने, बिजली गिरने के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

Advertisement

जबकि बैतूल और खंडवा सहित छह जिलों के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, ग्वालियर और दो संभागों में अलग-अलग स्थानों के लिए 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली और गरज के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement