MP के वित्त मंत्री और उनकी पत्नी को चलती ट्रेन में लूटा

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलाया और उनकी पत्नी सुधा मलाया के साथ बंदूक की नोंक पर लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 5 लुटेरों ने चलती ट्रेन में इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री की पत्नी सुधा मलाया मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री की पत्नी सुधा मलाया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलाया और उनकी पत्नी सुधा मलाया के साथ बंदूक की नोंक पर लूटपाट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 5 लुटेरों ने चलती ट्रेन में इस वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, जयंत मलाया अपनी पत्नी के साथ जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा कर रहे थे. गुरुवार सुबह 4 बजे जब ट्रेन उत्तर प्रदेश में कोसी कलां जंक्शन के आसपास थी, तब 5 लुटेरों फर्स्ट एसी में घुस आए और चाकू दिखाकर इस लूट को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस को दर्ज कराई गई शिकायत में मलाया ने दावा किया कि लुटेरे 25 हजार रूपये नगद, सोने की चेन, उनकी पत्नी का मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, एक ब्रेसलेट व कुछ और समान लूट कर फरार हो गए.

गुरुवार को संसद में मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री से ट्रेन में लूट का मुद्दा भी उठा. अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि जब किसी सूबे के इतने बड़े मंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा के लिए किस पर भरोसा किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement