मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें ताकत है तो वह उनके घुटने तोड़ दें. दरअसल, दिग्विजय ने यह बात रामेश्वर शर्मा के उस कथित बयान के बाद कही है जिसमें रामेश्वर शर्मा कांग्रेस नेताओं के घुटने तोड़ने की बात कह रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का एक बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रामेश्वर शर्मा एक सभा में लोगों को कहते दिख रहे हैं कांग्रेस का कोई नेता आए तो उसके घुटने तोड़ दो. इसी वायरल वीडियो के बाद अब दिग्विजय सिंह ने रामेश्वर शर्मा को चुनौती देते हुए शनिवार को ट्वीट किया और लिखा 'मैं कांग्रेसी हूं, जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं। हिंसा का जवाब अहिंसा से दूंगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा'
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रामेश्वर शर्मा एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों को कह रहे हैं कांग्रेस का कोई नेता आए तो उसके घुटने तोड़ दो. सलूजा ने ट्वीट में लिखा है कि 'पूर्व विधानसभा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा किस प्रकार लोगों को भड़का रहे है , ये कैसी इनकी भाषा? पहले सिंधी समाज के बारे में, फिर राजपूत समाज के बारे में, और अब कांग्रेस के बारे मे? कितना अहंकार, सत्ता का कितना नशा? इनका जल्द इलाज करवाने की आवश्यकता है.
आपको बता दें कि रामेश्वर शर्मा का यह बयान करीब 10 दिन पुराना है जो उन्होंने कलखेड़ा गांव में दिया था लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
रवीश पाल सिंह