MP में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार के 3 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां बीती रात ग्वालियर में हुए एक सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग इस हादसे में घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 25 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

  • हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
  • गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया

मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. गुरुवार रात ग्वालियर में हुए एक सिलेंडर ब्लास्ट में परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग इस हादसे में घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि यह घटना चीनोर थानाक्षेत्र के नोन की सराय गांव की है. घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. परिवार के कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
गुरुवार को रात करीब साढ़े दस बजे घर में खाना बनाया जा रहा था. तभी अचानक सिलेंडर फट गया और घर में विस्फोट हो गया. इसमें एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.

बताया गया है कि हादसे की चपेट में करीब छह लोग आए हैं. इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे ग्वालियर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement