भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को हादसे का शिकार हो गया. ग्वालियर में हुए इस हादसे में मिग-21 में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.
मिग-21 में सवार पायलट में सवार अधिकारियों में वायुसेना के ग्रुप और विंग कमांडर शामिल है. वायुसेना ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया है. ग्वालियर के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना भिंड-ग्वालियर बॉर्डर पर हुई है. उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल की ओर जा रहे हैं.
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि मिंग-21 का ट्रेनर एयरक्राफ्ट अपने रुटीन मिशन पर था, तभी ये हादसा हुआ. वायुसेना ने कहा, "आज सुबह वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट रोजाना की तरह ट्रेनिंग मिशन पर था. इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सुबह 10 के करीब विमान हादसाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए हैं.
कुछ ही दिन पहले ही कर्नाटक के चित्रदुर्गा में डीआरडीओ का मानव रहित एयर व्हीकल भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. चित्रदुर्गा जिले के डीआरडीओ के टेस्ट रेंज, चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में इसका परीक्षण किया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ था.
aajtak.in