ग्वालियर में लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को हादसे का शिकार हो गया. ग्वालियर में हुए इस हादसे में मिग-21 में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.

Advertisement
वायुसेना का दुर्घटनाग्रस्त विमान (फोटो-एएनआई) वायुसेना का दुर्घटनाग्रस्त विमान (फोटो-एएनआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

  • ग्वालियर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त
  • दोनों पायलट सुरक्षित निकले

भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 बुधवार को हादसे का शिकार हो गया. ग्वालियर में हुए इस हादसे में मिग-21 में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.

मिग-21 में सवार पायलट में सवार अधिकारियों में वायुसेना के ग्रुप और विंग कमांडर शामिल है. वायुसेना ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया है. ग्वालियर के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घटना भिंड-ग्वालियर बॉर्डर पर हुई है. उन्होंने कहा कि वे घटनास्थल की ओर जा रहे हैं.

Advertisement

वायुसेना ने एक बयान में कहा कि मिंग-21 का ट्रेनर एयरक्राफ्ट अपने रुटीन मिशन पर था, तभी ये हादसा हुआ. वायुसेना ने कहा, "आज सुबह वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट रोजाना की तरह ट्रेनिंग मिशन पर था. इस विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सुबह 10 के करीब विमान हादसाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए हैं.

मिग विमान के क्रैश होने की घटनाएं हाल में लगातार आती रहती हैं. काफी पुराने हो चुके इन विमानों को लंबे समय से बदलने की मांग की जा रही है. हादसे की वजह से ये विमान फ्लाइंग कॉफिन के रुप में कुख्यात हो चुके हैं.

 कुछ ही दिन पहले ही कर्नाटक के चित्रदुर्गा में डीआरडीओ का मानव रहित एयर व्‍हीकल भी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. चित्रदुर्गा जिले के डीआरडीओ के टेस्‍ट रेंज, चैलकेरे एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज  में इसका परीक्षण किया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement