MP में कांग्रेस-BSP गठजोड़ से अलर्ट हुई BJP, दलितों के लिए बनाई रणनीति

मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बसपा के बीच पक रही गठबंधन की खिचड़ी को देखते हुए बीजेपी सतर्क हो गई है. पार्टी ने दलित मतों को साधने के लिए खास प्लान बनाया है.

Advertisement
शिवराज सिंह चौहान शिवराज सिंह चौहान

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए 'जन आशिर्वाद' यात्रा पर हैं. वहीं, कांग्रेस राज्य में 15 साल के सत्ता वनवास को खत्म करने के लिए जद्दोजहद कर रही है.

शिवराज सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस बसपा के साथ समझौता करने की कोशिश में भी जुटी है. दोनों दलों का साथ आना बीजेपी के लिए चिंता का सबब है. ऐसे में पार्टी ने दलित मतों पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए खास रणनीति बनाई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्रदेश में तकरीबन 15 फीसदी दलित मतदाता हैं. बसपा का मुख्य आधार दलित मतों पर है. खासकर उत्तर प्रदेश से सटी विधानसभा सीटों पर है. राज्य में ऐसी 25 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां बसपा जीत हार फैसला करती है.

बीजेपी विकास के आधार पर कांग्रेस-बसपा की चुनौती से मुकाबला करना चाहती है. इसके लिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के बीच किए कार्यों के लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.

दलित को साधने के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2016 में उज्जैन में हुए कुंभ मेले में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने दलित संतों के साथ क्षिप्रा नदी में स्नान किया था. इसके अलावा उनके साथ भोजन भी किया था.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बसपा के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए सत्ताधारी बीजेपी दलित नेताओं से संपर्क बनाने में जुटी है. सूत्रों की माने तो बसपा से जुड़े नेताओं पर भी बीजेपी डोरे डाल रही है. मौजूदा समय में बीजेपी के पास दलित समुदाय का कोई बड़ा चेहरा नहीं है. यही वजह है कि पार्टी दलित समुदाय से किसी चेहरे को आगे बढ़ा सकती है.

Advertisement

बता दें कि बसपा पिछले छह सालों से यूपी के सत्ता से बाहर है. 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मायावती ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. इसी का नतीजा है कि बसपा अलग-अलग राज्यों में गठबंधन करके चुनाव मैदान में उतर रही है. इसी कड़ी में माना जा रहा है कि बसपा कांग्रेस के साथ मिलकर उतर सकती है.

बीजेपी का आकलन है कि मायावती उत्तर प्रदेश से लगी खासकर दलित बहुल सीटों पर प्रभाव डाल सकती हैं.  बुंदेलखंड इलाके में बड़ी आबादी दलित समुदाय की है. इसके अलावा कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन मालवा क्षेत्र में बीजेपी को प्रभावित करेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओबीसी समुदाय से आते हैं. वे विभिन्न जाति समूहों और समाज के वर्गों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी अंतिम कैबिनेट विस्तार में कमजोर वर्ग से आने वाले चेहरों को शामिल करके संदेश देने की कोशिश की है.

बीजेपी ने ओबीसा मतों को साधने के लिए शिवराज सिंह चौहान, उमा भारती और बाबूलाल गौर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीनों नेता पिछड़ी जातीय से आते हैं. इसके अलावा दलित समुदाय को साधने के लिए थवरचंद्र गहलोत को लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement