MP: 2023 चुनाव से पहले फिर उठा भगवान राम का मुद्दा, शिवराज की मंत्री बोलीं 'जल्द बनेगा राम वन गमन पथ'

भगवान राम हमेशा से ही पार्टियों के लिए चुनावी मुद्दा रहे हैं. मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले राम पर सियासत फिर से शुरू हो गई है. 'राम वन गमन पथ' जल्द बनकर तैयार करने की घोषणा कर दी गई है.

Advertisement
मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर मध्यप्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • 'राम वन गमन पथ हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है'
  • ओंकारेश्वर में बने आचार्य शंकर न्यास की तर्ज पर बनेगा राम वन गमन पथ

मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले ही भगवान राम पर सियासत शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि 'राम वन गमन पथ' जल्द बनकर तैयार होगा.

मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि जल्द ही राम वन गमन पथ न्यास बनाकर, राम वन गमन पथ योजना को पूरा किया जाएगा. उषा ठाकुर ने कहा, 'राम वन गमन पथ हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है. आचार्य शंकर न्यास जो हमने ओंकारेश्वर में बनाया है, उसकी तर्ज पर ही राम वन पथ गमन न्यास बनाया जाएगा. इस योजना पर तेज़ी से काम शुरू हो सके, इसके लिए हमने इसे धर्मस्व विभाग से निकालकर, संस्कृति विभाग में शामिल किया है'. 

Advertisement

कांग्रेस ने बताया चुनावी शिगूफा

राम वन गमन पथ योजना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. आजतक से बात करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, 'भाजपा ने धोखे से सत्ता हासिल की और उसके बाद जितना समय उसे मिला, उसमें काम करने की जगह वह हिंदुत्ववादी एजेंडे को लागू करने में लगी रही. अब चुनाव से पहले उसे भगवान राम याद आ रहे हैं. जबकि राम वन गमन पथ योजना हमारी सरकार में ना केवल शुरू हुई, बल्कि उस पर तेजी से काम भी हो रहा था. यहां तक कि प्रोजेक्ट की डीपीआर भी तैयार हो गई थी, लेकिन भाजपा बीते कई सालों से सिर्फ अपने घोषणापत्र में ही राम वन गमन पथ का नाम लेती थी, उस पर काम नहीं करती थी'. 

2007 में शिवराज सिंह चौहान ने की थी घोषणा

Advertisement

बता दें कि 2007 में शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के हिस्से वाले चित्रकूट में, राम वन गमन पथ योजना बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से लेकर अब तक राम वन गमन पथ बनकर तैयार नहीं हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement