MP News: शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर... बैग में लाखों की ज्वेलरी भर हुए फुर्र, CCTV में कैद वारदात

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई है. चोर दुकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी

aajtak.in

  • बुरहानपुर,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • चोरों ने ज्वेलरी शॉप से चुराए लाखों के आभूषण
  • सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
  • बुरहानपुर जिले में हुई ये चोरी, पुलिस जांच जारी

MP News: मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के नेपानगर में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई है. धीरज कुमार डालचंद डागा नाम की यह ज्वेलरी शॉप यहां की मातापुर मार्केट में थी. ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ज्वेलरी शॉप मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. वह अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.   

Advertisement

सर्राफा व्यापारियों में मचा हड़कंप

जब सर्राफा दुकानदार को शॉप में चोरी होने की खबर मिली तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई है. उधर, ज्वेलरी शॉप में चोरी होने की खबर इलाके में आग की तरफ फैल गई. मातापुर मार्केट के सभी दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया. वहां के सर्राफा व्यापारियों भी चोरी की इस वारदात को लेकर हैरान हैं. उन्होंने ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी की घटना पर अपनी चिंता व्यक्त की.

पुलिस ने कहाजल्द पकड़े जाएंगे चोर

नेपानगर में पहले भी कई बार सराफा व्यापारियों के यहां चोरी की वारदात हो चुकीं. इस बार हुई चोरी की यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती बनी गई है. नेपानगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया, 'मातापुर बाजार में धीरज कुमार डालचंद डागा ज्वेलरी शॉप में अज्ञात बदमाश ने शटर उचका कर जेवरात वहां से चोरी किए हैं. चोरी की घटना रात करीब 3 बजे की है. सीसीटीवी फुटेज में चोर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला दर्ज कर लिया है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

Advertisement
थाना प्रभारी अनिल यादव

लाखों के आभूषण ले फुर्र हुए चोर

वारदात के सीसीटी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने कैसे वारदात को अंजाम दिया. चोर दुकान का शटर तोड़कर उसमें दाखिल हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि दो चोर जिनके मुंह ढके हुए थे. शॉप में घुसने के बाद बड़ी ही तेज के साथ उन्होंने ज्वेलरी को अपने बैग में रखना शुरू कर दिया. एक चोर का मुंह रूमाल से ढका हुआ था. इसके बाद वो ज्वेलरी शॉप में रखे लाखों रुपये के आभूषण लेकर रफूचक्कर हो गए.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement