ग्वालियर: हिंदू महासभा का गोडसे प्रेम फिर दिखा, पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया

यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, जहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में ना सिर्फ नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हुए पुण्यतिथि मनाई, बल्कि आरती भी हुई और नाथूराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. 

Advertisement
नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया

रवीश पाल सिंह / सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 17 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • गोडसे की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया
  • एमपी के ग्वालियर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • नाथूराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए

हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को एक बार फिर से शहीद दिवस के रूप में मनाया है. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ, जहां अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में ना सिर्फ नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हुए पुण्यतिथि मनाई, बल्कि आरती भी हुई और नाथूराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. 

Advertisement

इस दौरान नाथूराम गोडसे की तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया और इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया गया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.जयवीर भारद्वाज ने इस दौरान कहा कि भारत के खंडन को रोकने के लिए नाथूराम गोडसे ने हत्या की थी.

देखें- आजतक LIVE TV

हिंदू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि इतिहास में सबसे अधिक अगर किसी के चरित्र के साथ अन्याय किया गया है तो वो नाथूराम गोडसे है.

यह पहली बार नहीं है जब नाथूराम गोडसे का इस तरीके से महिमामंडन किया गया हो. पिछले साल कमलनाथ सरकार के समय जब इसी तरह नाथूराम गोडसे का महिमामंडन हुआ था तो खुद कमलनाथ ने इस पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बकायदा हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement