राहुल सारथी-सिंधिया बने अर्जुन: कांग्रेस का पोस्टर में दिखा MP सीएम का चेहरा?

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए पोस्टर में राहुल को सारथी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है. इस पोस्टर के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांंधी के ये पोस्टर शहर भर में लगाए गए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांंधी के ये पोस्टर शहर भर में लगाए गए हैं

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली/ग्वालियर,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चंबल-ग्वालियर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. ये इलाका कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजबूत दुर्ग माना जाता है. राहुल के स्वागत में ग्वालियर क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें राहुल और सिंधिया को महाभारत के रथ पर सवार दिखाया गया है. राहुल को भगवान कृष्ण की तरह पर रथ की कमान संभाले हुए दिखाया गया है.जबकि सिंधिया को अर्जुन की भूमिका में पेश किया गया है.

Advertisement

माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थकों के द्वारा ये पोस्टर इलाके में लगाए गए हैं. ये पोस्टर मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच नए सियासी विवाद को जन्म दे सकता है. राज्य में कांग्रेस नेताओं के बीच वर्चस्व की जंग जगजाहिर है.

कांग्रेस आलाकमान इसी मद्देनजर अभी तक राज्य में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. जबकि सिंधिया के गढ़ में राहुल के स्वागत में लगाए पोस्टर की सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष चंबल-ग्वालियर ने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत दतिया में मां पीताम्बरा देवी दर्शन के साथ किया. राहुल इन दो दिनों में छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे और दो स्थानों पर रोड-शो करेंगे. राहुल मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में जाकर दर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ-साथ होंगे.

Advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस इसी इलाके में सबसे मजबूत स्थिति में हैं. पिछले चुनाव में सबसे ज्याजा सीटें इसी संभाग में मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement