भोपाल : एक मैसेज पर नवजात की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे कई लोग, CM शिवराज बोले- 'मुझे गर्व है...'

MP News: भोपाल में लोगों ने इंसानियत की अद्भुत मिसाल कायम की है. एक वायरल मैसेज के बाद भोपाल स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग आधी रात को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे और एक परिवार की मदद की. 

Advertisement
नन्ही जान की मदद को पहुंचे भोपाल के लोग नन्ही जान की मदद को पहुंचे भोपाल के लोग

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST
  • भोपाल के लोगों ने की नवजात की मदद
  • रेलवे स्टेशन पर पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों ने इंसानियत की अद्भुत मिसाल कायम की है. एक वायरल मैसेज के बाद भोपाल स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग आधी रात को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे और एक परिवार की मदद की. घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है. राजधानी एक्सप्रेस से एक परिवार 24 दिन की नवजात बच्ची को इलाज के लिए नागपुर से दिल्ली ले जा रहा था लेकिन भोपाल पहुंचने से पहले से बच्ची को लगे ऑक्सीजन सिलेंडर में खराबी आ गई और बच्ची के जीवन पर संकट खड़ा हो गया.

Advertisement

बच्ची को दिल से जुड़ी बीमारी थी और उसे ऑक्सीजन निर्बाध रूप से देना जरूरी था लिहाजा बच्ची के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन की मदद करने का मैसेज वायरल कर दिया. इसमें लिखा था कि अगला स्टेशन भोपाल है. मैसेज वायरल होते ही स्वयंसेवी संस्थाओं सहित रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई.

ट्रेन जब रात को 2 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची तो डॉक्टरों की एक टीम ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया. इसके साथ ही परिवार को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया गया ताकि जरूरत पड़ने पर उसे भी इस्तेमाल किया जा सके. इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई.

मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ट्वीट
मामले की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपालवासियों पर गर्व जताते हुए ट्वीट किया कि 'सेवा, समर्पण, सहानुभूति और मानवता के कल्याण की भावना ही तो हमारे मध्य प्रदेश की पहचान है. मुझे गर्व है उन सभी भोपालवासियों पर जिन्होंने नागपुर से वाया भोपाल दिल्ली जा रही ट्रेन में नवजात बच्ची को जरूरत होने पर रात में भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया. आप सबका हृदय से अभिनंदन!'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement