भारत में ही मिल सकता है भावनात्मक ज्ञान- दलाई लामा

नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश आए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को देवास जिले के तुरनाल गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीवन में नदी के महत्व को समझाया.

Advertisement
दलाई लामा के साथ शिवराज सिंह चौहान दलाई लामा के साथ शिवराज सिंह चौहान

रवीश पाल सिंह

  • देवास ,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश आए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को देवास जिले के तुरनाल गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीवन में नदी के महत्व को समझाया. साथ ही उन्होंने बताया कि विकास केवल वही नहीं जो दिखता है बल्कि मन का विकास ही असली विकास है.

दलाई लामा ने बताया कि दुनिया को इस समय सिर्फ भौतिक ज्ञान की नहीं बल्कि भावनात्मक ज्ञान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये ज्ञान सिर्फ भारत ही दे सकता है. दरअसल दलाई लामा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेहद अहम नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश पहुंचे थे. देवास में तुरनाल गांव में दलाई लामा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. दलाई लामा ने इस दौरान नर्मदा नदी के किनारे शराब की दुकानों को बंद किए जाने की सीएम शिवराज की पहल को सराहनीय कदम बताया.

Advertisement

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दलाई लामा को बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नदी के 1 किलोमीटर तक की दूरी में फलदार पेड़ लगाने की योजना है. लोगों को पानी बचाने का संदेश देते हुए दलाई लामा ने कहा कि वो खुद पानी की बर्बादी को लेकर बहुत चिंतिंत रहते हैं. इसलिए कभी बाथटब का इस्तेमाल तक नहीं करते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement