नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश आए बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार को देवास जिले के तुरनाल गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीवन में नदी के महत्व को समझाया. साथ ही उन्होंने बताया कि विकास केवल वही नहीं जो दिखता है बल्कि मन का विकास ही असली विकास है.
दलाई लामा ने बताया कि दुनिया को इस समय सिर्फ भौतिक ज्ञान की नहीं बल्कि भावनात्मक ज्ञान की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ये ज्ञान सिर्फ भारत ही दे सकता है. दरअसल दलाई लामा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बेहद अहम नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश पहुंचे थे. देवास में तुरनाल गांव में दलाई लामा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. दलाई लामा ने इस दौरान नर्मदा नदी के किनारे शराब की दुकानों को बंद किए जाने की सीएम शिवराज की पहल को सराहनीय कदम बताया.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दलाई लामा को बताया कि नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान नदी के 1 किलोमीटर तक की दूरी में फलदार पेड़ लगाने की योजना है. लोगों को पानी बचाने का संदेश देते हुए दलाई लामा ने कहा कि वो खुद पानी की बर्बादी को लेकर बहुत चिंतिंत रहते हैं. इसलिए कभी बाथटब का इस्तेमाल तक नहीं करते.
रवीश पाल सिंह