MP: 'मैंने तीन वैक्सीन लगवा ली हैं', मास्‍क नहीं लगाने पर बोले पूर्व सीएम कमलनाथ

Kamal Nath on 3 Vaccination Dose: कमल नाथ आज सिवनी में थे. दिग्विजय सिंह की ओर से कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी को भोपाल आमंत्रित करने पर कमलनाथ ने कहा, मुझे नहीं पता उन्होंने आमंत्रित किया है या नहीं. पर हमें हर तरह के प्रोग्राम करना चाहिए, मैं भी कवि सम्मेलन करवाऊंगा.

Advertisement
कमलनाथ, फाइल फोटो (पीटीआई) कमलनाथ, फाइल फोटो (पीटीआई)

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • कमल नाथ आज पहुंचे सिवनी
  • कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाघाटन

Kamal Nath on 3 COVID-19 Vaccine dose: कांग्रेस (Congress) के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (MP ex CM Kamal Nath) बुधवार को सिवनी पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने यहां कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित किया.

तभी पत्रकारों ने उनसे पूछ लिया, आखिर आपने मास्‍क क्‍यों नहीं लगाया है ? इस पर कमलनाथ ने कहा-'जहां जरूरत होती है, वहां मास्क लगाता हूं, मैंने तो तीन वैक्सीन लगा ली है और मुझे ऊपरवाले पर भी विश्‍वास है कि वो मेरी रक्षा करेंगे'.

Advertisement


अरुण यादव से मतभेद के सवाल पर कमलनाथ

वहीं मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अरुण यादव से मतभेद के सवाल पर कमलनाथ बोले, उनसे मेरा कोई मतभेद नहीं है. कल ही अरुण और सचिन (सचिन यादव, अरुण यादव के छोटे भाई) एक घंटा मेरे पास बैठकर गए हैं.  

वहीं राहुल गांधी कहते हैं हिंदू और हिंदुत्व अलग हैं, वहीं बाबा रामदेव कहते हैं व्यक्ति और व्यक्तित्व अलग कैसे?  इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा- रामदेव क्या कहते हैं? मैं नहीं जानता, ना मैंने सुना है और ना सुनना चाहता हूँ, बुनियादी बात ये है कि राहुल गांधी जी ने कहा हिंदू होना अलग है, हिंदू होना भावना है, अगर मैंने छिन्दवाड़ा में हनुमान मंदिर बनवाया तो अपनी भावना से बनवाया, हिंदू होना अलग चीज़ है और हिंदुत्व अलग है.

कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी पर कमलनाथ

Advertisement

वहीं प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह की ओर से कुणाल कामरा और मुनव्वर फ़ारूक़ी को भोपाल आमंत्रित करने पर कमलनाथ ने कहा, मुझे नहीं पता उन्होंने आमंत्रित किया है या नहीं पर हमें हर तरह के प्रोग्राम करना चाहिए, मैं भी कवि सम्मेलन करवाऊंगा. कवि सम्‍मेलन किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सबका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement