'15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो शिकायत मत करो...', बोले BJP सांसद जनार्दन मिश्रा

BJP सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का वीडियो सामने आया है. इसमें वह बता रहे हैं कि लोग उनसे सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा

aajtak.in

  • रीवा,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • BJP सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो आया
  • सरपंचों के भ्रष्टाचार पर बात कर रहे हैं सांसद

मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह भ्रष्टाचार पर बात कर रहे हैं. वह कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कह रहे हैं कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करता है तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास ना जाएं, हां इससे ऊपर की रकम के घोटाले पर बात हो सकती है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी से सांसद जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो रीवा के किसी कार्यक्रम का है. यहीं से मिश्रा सांसद हैं. वायरल वीडियो में MP जनार्दन मिश्रा कहते हैं, 'लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. मैं उनसे मजाक में कहता हूं कि उसने (सरपंच) 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो भइया हमसे बात ना करो. 15 लाख से आगे अगर वो कर रहा है तो यह भ्रष्टाचार है.' 

...When people accuse sarpanch of corruption, I jokingly tell them that if corruption is up to Rs 15 lakhs don't come to me...come only if it's (corruption) beyond Rs 15 lakhs: BJP MP Janaradan Mishra in Rewa, Madhya Pradesh (27.12) pic.twitter.com/ImobGWecBH

— ANI (@ANI) December 28, 2021

जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुकते. वह आगे अपने बयान को सही साबित करने के लिए तर्क भी देते हैं. इसमें मिश्रा कहते हैं कि 7 लाख तो उसने (सरपंच) पिछले चुनाव में खर्च किए. 7 लाख अगले चुनाव में लग जाएंगे. महंगाई बढ़ी तो एक लाख और जोड़ लो.

Advertisement

बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं जनार्दन मिश्रा

जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि पीएम आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी में से निकलते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा.

इससे पहले साल 2019 में मिश्रा ने पुलिस वालों पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसमें कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे. उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement