MP: BJP नेता के खिलाफ केस दर्ज, कांग्रेस नेता की पत्नी पर की थी अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल साहू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज

रावेंद्र शुक्ला

  • अनूपपुर ,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • अनूपपुर उपचुनाव से प्रत्याशी हैं बिसाहू लाल
  • कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर की थी टिप्पणी
  • अनूपपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है

कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल साहू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बिहासू लाल साहू के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. 

कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी राजवती सिंह कुंजाम की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. बिसाहू लाल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के लिए अमर्यादित शब्द कहे थे. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ की पत्नी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर कोतवाली का घेराव किया और आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की.

Advertisement

असल में, अनूपपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिसाहू लाल साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि विश्वनाथ सिंह ने चुनावी फॉर्म में अपनी पहली पत्नी का ब्योरा नहीं दिया है और दूसरी औरत का ब्योरा दिया है. इस दौरान बिसाहू लाल साहू अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर देते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इस पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह ने कहा था कि चुनाव में अपनी हार को देखते हुए बिसाहू लाल साहू ऐसे टिप्पणियां कर रहे हैं. मैंने अपनी पत्नी से 15 साल पहले शादी की थी और हमारे दो बच्चे हैं. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था, जिस पर राजनीतिक बवाल मच गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement