पंचायत आजतक के कांग्रेस का खिलेगा 'कमल' सत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तीखा हमला किया. अमित शाह के चुनावी रणनीति और जीतने के रिकॉर्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि, "कोई भी पार्टी का अध्यक्ष अपनी पार्टी को जिताना चाहता ही है और वो ये करेगा, पर अमित शाह क्या हमारे लिए हौवा हैं क्या. अमित शाह ये कर लेंगे वो कर लेंगे. यदि वो करेंगे तो हम भी तो कुछ करेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि हम आने चुनाव में उन्हें यह दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं. हमारी रणनीति केवल हमारी रणनीति ही रहेगी. हम रोजगार पर फोकस करेंगे. हमें प्रदेश के नौजवान और किसानों की चिंता है. हम आने वाले दिनों में घोषणा पत्र में उद्योगिक रणनीति भी दिखाएंगे. वह हमारा वचन पत्र होगा.
कमलनाथ ने कहा कि हम रोजगार देंगे. बीजेपी की तरह नहीं कि मंदिर और मस्जिद में जाकर रोजगार की बात करेंगे. यह हमारा विश्वास है. भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे.
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर क्या बोले कमलनाथ...
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में आने से फायदा या नुकसान होने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि जब से राहुल गांधी अध्यक्ष बने हैं, तब से हमने गुजरात, कर्नाटक में बेहतर किया है. 2004 में सोनिया गांधी को लेकर कई तरह की बातें की गईं. उनका मुकाबला वाजपेयी जी से था. बाद में क्या हुआ, सभी जानते हैं. अंत में फैसला जनता करेगी.
किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे...
कमलनाथ ने आगे कहा कि हम किसानों कर्ज माफ करेंगे. आज किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलता. किसान कहता है कि लागत दिला दो. एमपी की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. कृषि में कमी आएगी तो मध्य प्रदेश की नींव हिल जाएगी. हम किसानों को बोनस देंगे. हफ्ते भर में हमारा घोषणा पत्र आने वाला है. ज्यादा नहीं बताऊंगा नहीं तो बीजेपी नकल कर लेगी. निवेश विश्वास पर होता है. जितने भी औद्योगिक क्षेत्र थे, वहां 70 पर्सेंट उद्योग बंद हो चुके हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब किसानों के हाथ में खरीदने की ताकत बढ़ेगी तो आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी. घोषणा पत्र में बताएंगे कि आर्थिक विकास को कैसे तेज करेंगे. कार्यकर्ताओं ने 15 साल संघर्ष किया है. टिकट तो किसी एक को मिलेगा. प्रश्न मध्य प्रदेश के भविष्य का है.
आदित्य बिड़वई