गुजरात से पलायन पर राहुल का ट्वीट, व्यवस्था-अर्थव्यवस्था दोनों चरमरा रही

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रही हिंसा के बीच लोगों का पलायन जारी है, तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि गरीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल, पीटीआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल, पीटीआई)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

गुजरात में रेप की एक घटना के बाद उत्तर भारतीयों खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को वहां पर निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर बयानबाजी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मसले पर ट्वीट कर गुजरात सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीबी खुद एक बड़ी दहशत है.

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया है.  उन्होंने पलायन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी को इस तरह ट्वीट कर शर्म नहीं आ रही.

Advertisement

राहुल गांधी के रूप में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रही हिंसा के बीच किसी बड़े नेता ने खुलकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गरीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं है. गुजरात में हो रही हिंसा की जड़ वहां बंद पड़े कारखाने और बेरोजगारी है.

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, 'व्यवस्था और अर्थव्यस्था दोनों चरमरा रही है. प्रवासी श्रमिकों को इसका निशाना बनाना पूर्णत गलत है. मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ खड़ा रहूंगा.'

इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की थी और इसके लिए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.हालांकि उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्रियों योगी आदित्यनाथ और विजय रुपाणी के बीच हालात को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुजरात में रह रहे लोग वहां की सरकार पर भरोसा रखें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान ना दें. गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने योगी को आश्वस्त किया कि पिछले 3 दिनों में कोई हमला नहीं हुआ और लोगों की जान माल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी ने दावा किया है कि पिछले 48 घंटे में इन घटनाओं में कमी आई है.

Advertisement

वहीं, गैर गुजरातियों पर हमला करने के आरोप में शामिल करीब 300 से अधिक लोगों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब इस मसले पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मसले पर कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र में जब बिहार के लोगों को मारा जाता था, तब भले ही राज ठाकरे थे लेकिन उसके पीछे कांग्रेस थी.

इस बीच गुजरात से भागकर बिहार पहुंचे लोगों ने शेखपुरा के जिलाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए बताया कि अहमदाबाद में 47 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement