MP में कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं गईं, CM शिवराज ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कोविड 19 महामारी के समस्त प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. ये प्रतिबंध मार्च 2020 से लागू थे जिन पर समय-समय से पुनर्विचार हो रहा था और प्रतिबंधों में ढील दी जा रही थी.

Advertisement
सीएम शिवराज सिंह चौहान. सीएम शिवराज सिंह चौहान.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • MP में कोरोना के प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए गए
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने की घोषणा

कोरोना संक्रमण को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. राज्य में अब कोविड पर लगे सभी प्रतिबंध को हटाया जाएगा. सभी कार्यक्रम सामान्य तौर पर आयोजित किए जाएंगे. मंत्रालय में कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी किए जाएंगे. हालांकि कोविड नियमों का पालन करना अभी भी आवश्यक होगा.

Advertisement

दरअसल, ये प्रतिबंध मार्च 2020 से लागू थे जिन पर समय-समय से पुनर्विचार हो रहा था और प्रतिबंधों में ढील दी जा रही थी. लेकिन इसके बावजूद कई तरह के प्रतिबंध थे जो लागू थे. बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब बचे हुए सारे प्रतिबंध भी हटाए जा रहे हैं. 

कोविड महामारी के समस्त प्रतिबंध जो हटाए जा रहे हैं: 
- समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे.
- समस्त चल समरोह निकल सकेंगे. विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे.
- नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा.
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे.
- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज, पूर्ण रूप से संचालित होंगे.
- वे सभी दुकानदार मेलों में अपनी दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों.
- हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डोज लगाना आवश्यक है.
- सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज और दर्शकों को कम से कम एक डोज लगी हो.
- कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सभी को पालन करना होगा.
- अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं.
- समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा.

Advertisement

बता दें कि, मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी हो गई है. बुधवार से स्कूलों को भी पूरी तरह से खोल दिया गया है. हालांकि अभी भी कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement