MP: आजतक की खबर का असर, शिक्षा मंत्री के गांव में बंद पड़े अस्पताल में इलाज शुरू

शाजापुर जिले का पोचानेर गांव सामान्य गांव नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गांव है. पोचानेर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक सरकारी अस्पताल दोनों ही बंद पड़े हुए थे. लेकिन आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद अब प्रशासन की नींद खुल गई है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री के गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र

aajtak.in

  • शाजापुर,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • शाजापुर जिले के पोचानेर गांव में बंद पड़ा था अस्पताल
  • आजतक ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया तो खुली नींद
  • स्टाफ की नियुक्ति के बाद अब अस्पताल में इलाज शुरू

सामान्य दिनों में भी देश की स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत अच्छी नहीं होतीं, मगर कोरोना ने उनकी तरफ देशवासियों का ध्यान और अधिक खींचा है. शहरों में अस्पतालों की हालत एकदम लचर है, ऐसे में गांव की बात करें तो वहां तो स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य हैं, जिन गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं हैं भी तो वे चालू नहीं हैं. वैसे में आजतक लगातार ग्राउंड रिपोर्ट्स के माध्यम से उन्हें प्रशासन के ध्यान में लाने का काम कर रहा है. शाजापुर जिले से आजतक की ऐसी ही एक रिपोर्ट का असर हुआ है. 

Advertisement

शाजापुर जिले का पोचानेर गांव, सामान्य गांव नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का गांव है. इस गांव के लोगों की हालत को आजतक ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था. यहां के अस्पताल को लेकर जब आजतक ने पड़ताल की तो ताला लगा मिला, न वहां डॉक्टर था न कोई कर्मचारी. यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत को आजतक ने 25 मई की अपनी रिपोर्ट में एक्सपोज किया था. पोचानेर गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी बंद पड़ा था. लेकिन आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद अब प्रशासन की नींद खुल गई है.

आजतक की खबर का असर, बिहार के इस कोविड अस्पताल में 15 डॉक्टरों की जल्द होगी बहाली

आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल ही बंद पड़े अस्पताल को शुरू करा दिया है और वहां स्टाफ की नियुक्ति भी कर दी है. शिक्षा मंत्री के गांव वालों से जब आज तक ने बात की तो पता चला कि यहां अस्पताल का नया भवन तैयार है, मगर डॉक्टर ना होने के कारण बन्द है, खबर के बाद तत्काल ही जिले के CMHO ने वहां पर स्टाफ को पदस्थ करने के आदेश निकाल दिए और बन्द अस्पताल को शुरू करा दिया है. इसके बाद अब पोचानेर गांव के लोग अपने ही गांव में इलाज करवा रहे हैं.

Advertisement
मंत्री के गांव में बना अस्पताल पूरा निर्माण हो जाने के बाद भी बंद पड़ा है

हाल ही में पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड के अमारी गांव पर आजतक ने जो रिपोर्ट दिखाई थी उसका भी असर हुआ था. अमारी गांव में 65 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था इसका निर्माण साल 2010 में शुरू हुआ था. लेकिन बन जाने के बाद भी आजतक इसका उद्घाटन तक नहीं किया गया था. लेकिन आजतक पर रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद इस अस्पताल को भी शुरू किया जा रहा है. अब इस गांव में टीकाकरण का काम भी शुरू हो चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement