झारखण्ड के रामगढ़ के आरा सारुबेडा में जंगली हाथियों का वीडियो बनाना एक शख्स को भारी पड़ गया. हाथियों के झुंड के पास गए युवक पर एक हाथी भड़क गया और उसे पटक पटक-पटक कर मार डाला. मृतक की पहचान अमित रजवार के रूप में हुई है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.