बोकारो के सिटी सेंटर इलाके में भीषण आग लगने से करीब छह से अधिक दुकानें जल कर राख हो गईं. आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानों में रखा लाखों का सामान तबाह हो गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई थी और व्यापारी अपनी दुकानों से सामान निकालने में लगे थे. घंटों की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया.