झारखंड के धनबाद में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ 802 बोतल अंग्रेजी शराब गायब होने का आरोप चूहों पर लगा है. यह घटना नई शराब नीति लागू होने से पहले स्टॉक मिलान के दौरान सामने आई. बलियापुर और प्रधान की दुकान में शराब की बोतलों के ढक्कनों पर छेद मिले, और कुछ बोतलें खाली या आधी मिलीं.