झारखंड में वास्तविक तापमान अधिक न होते हुए भी, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बढ़ी हुई आर्द्रता से लोग परेशान हैं. झारखंड राज्य आईएमडी के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, 'हिट वेव नहीं है. बट क्योंकि ह्यूमिडिटी है और टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी मिलके हिट इंडेक्स एक फिगर बनता है. हिट इंडेक्स थोड़ा सा ज्यादा है, उसमें आपको जो फील टेम्परेचर है वो ज्यादा आपको फील होता है.'