झारखंड विधानसभा ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो से विशेष बातचीत की गई, जिसमें उन्होंने विधानसभा की उपलब्धियों, चुनौतियों और लोकतांत्रिक यात्रा पर अपने विचार साझा किए. अध्यक्ष महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने जनता की आवाज़ को सशक्त बनाने और राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.