कांग्रेस के 4 महिला विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सरकार ने जनप्रतिनिधियों को लेकर SP और रेंज DIG के लिए SOP जारी किया है. दरअसल, कांग्रेस विधायक इस बात को लेकर नाराज हैं कि उनकी बात को न तो संगठन में और न ही सरकार में तवज्जो दी जा रही है. इसको लेकर कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस हाईकमान से एक डेलीगेशन भी मिला था. इसके बाद 4 महिला विधायकों ने एक बैठक की और कहा कि ऐसा लगता है कि झारखंड पुलिस जेएमएम के एजेंट के रूप में काम कर रही है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने आजतक से बातचीत में अपनी नाराजगी का कारण विस्तार से बताया. देखें संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.