झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के 264 अंचल कार्यालयों पर घेराव प्रदर्शन किया है. पार्टी का आरोप है कि भ्रष्टाचार चरम पर है, विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अवैध माइनिंग हो रही है. एक नेता ने कहा कि "सी ओह ऑफिस जो है, भ्रष्टाचार का अड्डा है" और गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.