अनोखी शादी: युवक को दो लड़कियों से हुआ इश्क, एक साथ दोनों की भरी मांग

यह शादी बॉलीवुड की फिल्म जैसी लगती है. एक शख्स को दो लड़कियों के प्यार हो जाता है. परिजन इस रिश्ते पर आपत्ति जताते हैं. हालांकि युवक अपनी जिद पर अड़ा रहता है और लड़कियां भी उसका साथ देती हैं. फिर इसका सुखद अंत होता है.

Advertisement
एक साथ 2 युवतियों से की शादी एक साथ 2 युवतियों से की शादी

सत्यजीत कुमार / सतीश शाहदेव

  • लोहरदगा,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • झारखंड के लोहरदगा में हुई अनोखी शादी
  • एक युवक ने दो लड़कियों संग लिए सात फेरे

झारखंड के लोहरदगा में एक अनोखी शादी की खूब चर्चा हो रही है. एक युवक ने एक साथ दो युवतियों के साथ सात फेरे लिए. शुरुआत में परिजनों ने इस विवाह पर आपत्ति जताई, लेकिन बाद में वे मान गए. हैरानी की बात यह है कि अनोखी शादी के गवाह ग्रामीण तो बने ही, पहली युवती का बेटा भी इस समारोह में शामिल हुआ.

Advertisement

दरअसल, भंडरा प्रखंड के बंडा गांव के संदीप का एक साथ दो युवतियों से इश्क लड़ा रहा था. वह पहले से कुसुम के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रहा था और उसे एक बेटा भी है. इस बीच वह दूसरी लड़की (स्वाति) को दिल दे बैठा. ऐसे में परिजनों ने इस रिश्ते पर सवाल उठाए. जब शादी की बात आई तो संदीप और युवतियों के परिजनों ने अपनी सहमति देने से साफ मना कर दिया. बात पंचायत तक जा पहुंची और फिर गांववालों ने युवक की जिद के आगे लगभग झुकते हुए शादी पर अपनी मुहर लगा दी. फिर गांववालों की मौजूदगी में संदीप ने दोनों लड़कियों की मांग भरी. इस शादी में कुसुम का बेटा भी शरीक हुआ.

यह शादी भंडरा प्रखंड के बंडा गांव में हुई. संदीप उरांव कुसुम के साथ तीन वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रह रहा था. इन दोनों के इश्क में दूसरी लड़की (स्वाति) की एंट्री साल भर पहले हुई. कुछ दिनों पहले संदीप पश्चिम बंगाल में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था. स्वाति भी वहां मजदूरी करने आई थी. गांव लौटने पर भी दोनों का मिलना-जुलना होता रहा.

Advertisement

यह बात पता चलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध किया. कई बार झगड़ा हुआ, आखिरकार ग्रामीणों ने सभी पक्षों को बुलाकर बैठक की. इसका यह हल निकाला गया कि संदीप दोनों ही लड़कियों से एक साथ शादी कर ले. दोनों लड़कियां भी इसके लिए राजी हो गईं. ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में संदीप ने स्वाति और कुसुम की मांग भरी. संदीप का कहना है कि एक साथ दो युवतियों से शादी रचाने में कानूनी पेच फंस सकता है, मगर दोनों से ही प्यार है तो किसी एक को छोड़ नहीं सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement