सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के फदलोगोड़ा गांव में जलजमाव के कारण तालाब जैसी बन चुकी सड़क ने एक युवक की जान लेली. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. युवक का शव मंगलवार सुबह पानी में तैरता मिला.
ग्रामीणों ने बताया कि यह मुख्य सड़क एनएच-33 से जुड़ी है और एनएचएआई द्वारा कलवर्ट बंद किए जाने के कारण बारिश का पानी जमा होकर तालाब का रूप ले चुका है. गांव के संजय प्रमाणिक ने बताया कि स्थानीय लोग इस रास्ते से नहीं चलते, लेकिन मृत युवक शायद पहली बार गांव आया था और उसे वैकल्पिक रास्ते की जानकारी नहीं थी.
सड़क पर पानी भरने से गई युवक की जान
सूचना पर पहुंची चांडिल थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी डील्शन बिरुआ ने बताया कि शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक शीतगृह में रखा जाएगा. अगर पहचान नहीं हो पाती है तो यूडी केस दर्ज कर नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.
स्थानीय लोगों में प्रशासन को लेकर गुस्से का माहौल
आसनबनी पंचायत के उपमुखिया प्रदीप महतो ने एनएचएआई की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पहले एसडीओ, सीओ, बीडीओ और एनएचएआई अधिकारियों ने जलनिकासी की समस्या पर निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद कोई कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि जलजमाव की समस्या का अविलंब समाधान किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.
(रिपोर्ट- मनीष कुमार लाल)
aajtak.in