झारखंड के पश्चिम सिंहभूम से 2 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर हमला कर की थी जवानों की हत्या

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की घटना के बाद भी तुम्बाहाका में माओवादियों की गतिविधि देखी जा रही हैं. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तुम्बाहाका में छापामारी की. यहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सत्यजीत कुमार

  • चाइबासा,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

झारखंड की पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने टोंटो तहाना क्षेत्र के तुम्बाहाका जंगल में छापामारी कर भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए माओवादियों में रामजा हेम्ब्रम और पांडू पूर्ति शामिल है. बताया जा रहा है की गिरफ्तार किये गए माओवादी वही हैं, जिन्होंने बीते 14 अगस्त की शाम 7 बजे पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में झारखण्ड जगुआर के दो जवान अमित तिवारी और गौतम कुमार शहीद हो गए थे.

Advertisement

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की घटना के बाद भी तुम्बाहाका में माओवादियों की गतिविधि देखी जा रही हैं. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तुम्बाहाका में छापामारी की. यहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों माओवादी ने अपराध भी स्वीकार किया है और बताया है की मुठभेड़ के दौरान वे भी मौजूद थे, जिसमें उन्होंने दो जवानों की हत्या की थी.

तेज होगा नक्सल विरोधी अभियान

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार पांडू पूर्ति का भाई भी माओवादी संगठन में शामिल है. इसके अलावे कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को हाथ लगी है, जिसके तहत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा. दोनों माओवादी की गिरफ्तारी में जिला पुलिस बल सहित सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Advertisement

रोड के बीचोंबीच बिची थी लैंडमाइन

हाल ही में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवानों पर हमला कर दिया था. उन्होंने जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी हमले में उड़ा दिया था. इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए थे. इनमें 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर था. नक्सलियों ने रोड के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई हुई थी.

इधर, लौटते समय हुआ था हमला

आईईडी धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया था. जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए थे. बस्तर के आईजी सुंदरराज ने बताया था कि अरनपुर के पालनार क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को अपना निशाना बनाया था. सूत्रों के मुताबिक DRG के जवान कल ऑपरेशन पर गए थे. लौटते समय नक्सलियों ने यह हमला कर दिया.

नक्सली हमले में इनकी गई थी जान

जानकारी के मुताबिक इस हमले में प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी शहीद हो गए थे. वहीं निजी वाहन का चालक धनीराम यादव की भी इस हमले में जान चली गई थी.

Advertisement

(इनपुट: जय कुमार तांती)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement