लड़की बनकर लड़के ने 'पतली कमरिया मोरी...' गाने पर क्लास में लगाए ठुमके

गढ़वा जिले के एक सरकारी स्कूल में भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी..." पर छात्रों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय में हड़कंप मच गया. प्रिंसिपल ने वीडियो में दिखाई दे रहे सभी छात्रों की पहचान कर उनके प्रवेश पर रोक लगा दी है.

Advertisement
क्लास में डांस करते छात्र क्लास में डांस करते छात्र

चंदन कश्यप

  • गढ़वा ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

झारखंड में गढ़वा जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ छात्र भोजपुरी गाने "पतली कमरिया मोरी..." पर क्लास में ही डांस करते नजर आ रहे हैं. सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय के कुछ छात्रों ने क्लास में बेंच पर चढ़ कर डांस किया. इस दौरान एक छात्र ने 'पतली कमरिया मोरी...' गीत पर लड़की का रोल करते हुए जमकर ठुमके लगाए. उसकी परफॉर्मेंस पर अन्य छात्र ताली बजाते हुए डांस कर रहे हैं. साथ ही इस डांस का वीडियो भी बनाया गया.

Advertisement

छात्रों के प्रवेश पर लगाई गई रोक

देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया. जब इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य को लगी तो उन्होंने सभी छात्रों को विद्यालय से निकालने का आदेश जारी कर दिया. इसके साथ ही विद्यालय में मोबाइल लाने पर रोक लगा दी गई.

हमारे विद्यालय के हैं सभी स्टूडेंट

इस मामले पर विद्यालय के प्राचार्य ध्रुव कुमार झा ने बताया की वायरल वीडियो में यूनिफार्म के माध्यम से पता चला है कि ये सभी हमारे विद्यालय के ही स्टूडेंट हैं. डांस करने वाले और वीडियो बनाने वाले छात्र के विद्यालय में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही उन्हें तीन दिन के अंदर अभिभावक के साथ आकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है.

छात्रों से 20 मोबाइल फोन बरामद

विद्यालय में मोबाइल पहुंचने के संबंध में उन्होंने बताया कि ऐसे तो विद्यालय में मोबाइल लाना मना है लेकिन पढ़ाई से संबंधित कार्यों के लिए कभी-कभी छूट मिलती है. कुछ बच्चे चोरी-छिपे मोबाइल लाते हैं, उसी की वजह से ऐसी घटना हुई है. विद्यालय प्रबंधन में छात्रों से 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement