क्या जेल से बाहर आएंगे लालू यादव? जमानत याचिका पर कल रांची हाई कोर्ट में सुनवाई

दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी. लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की

Advertisement
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • लालू प्रसाद यादव की याचिका पर कल सुनवाई
  • रांची हाई कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई
  • दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को मिली है 7 साल की मिली

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को रांची हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है.  

दरअसल, दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा हुई थी. लालू प्रसाद यादव के वकील ने सजा की आधी अवधि पूरी हो जाने को आधार बनाते हुए जमानत अर्जी दाखिल की. लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आरजेडी सुप्रीम को चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है. लालू यादव पर चारा घोटाले के पांचवें मामले में सुनवाई चल रही है. ये मामला डोरंडा कोषागार से अवैध रूप से 139 करोड़ रुपये की निकासी का है.

अगर लालू यादव को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये के अवैध निकासी के मामले में शुक्रवार को बेल मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement