रांची में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, शख्स ने पत्नी और दो बच्चों का बेरहमी से किया कत्ल

रांची के मैकलुस्कीगंज में एक युवक ने पत्नी के साथ दो बच्चों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान आरोपी रवि लोहारा की पत्नी रेणु देवी, 7 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार और 4 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है.

Advertisement
रांची में ट्रिपल मर्डर से सनसनी रांची में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

रांची के मैकलुस्कीगंज में एक युवक ने पत्नी के साथ दो बच्चों की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

मृतकों की पहचान आरोपी रवि लोहारा की पत्नी रेणु देवी, 7 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार और 4 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने सिलबट्टे के लोढ़ा से मारकर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया. 

यह भी पढ़ें: पत्नी तलाक देने में कर रही थी आनाकानी... पति ने 6 लाख में दी हत्या की सुपारी, पुलिस ने सुलझाई मर्डर केस की गुत्थी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि रवि लोहारा ने पत्नी के साथ दो बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. आरोपी रवि लोहारा मानसिक रूप से बीमार है. झाड़-फूंक से उसका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

गांव के पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहार ने बताया कि रवि लोहारा मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज झाड़-फूंक से चल रहा है. वह आए दिन अपने परिवार वालों से झगड़ा करता था. इसी बीच सोमवार की शाम को भी उसकी परिवार वालों से लड़ाई हो गई. जिसके बाद उसने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement