झारखंड: डीजल चोरों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

झारखंड के हजारीबाग में डीजल चोरों का पीछा करते वक्त पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा शनिवार तड़के 1:30 बजे बालसगरा मोड़ के पास हुआ, जब तेज़ रफ्तार कंटेनर ट्रक ने कांस्टेबल राधेश्याम पांडे को कुचल दिया उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. यह एक महीने में हजारीबाग में गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला है.

Advertisement
पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला (Photo: Representational ) पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला (Photo: Representational )

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

झारखंड के हजारीबाग में शनिवार तड़के डीजल चोरी की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. घटना बालसगरा मोड़, थाना चारही क्षेत्र में रात करीब 1:30 बजे की है. मृतक की पहचान 43 वर्षीय राधेश्याम पांडे के रूप में हुई है, जो उस वक्त ड्यूटी पर थे और डीजल चोरों का पीछा कर रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पांडे को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बिष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) बैजनाथ प्रसाद ने जानकारी दी कि मंडू थाना से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चारही और मंडू थाना की सीमा पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर रहे हैं. सूचना पर चारही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य भाग निकले.

पांडे उन्हीं भागे हुए चोरों का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है.

यह एक महीने के भीतर हजारीबाग में दूसरी बार है जब गश्ती ड्यूटी के दौरान किसी पुलिसकर्मी की जान गई है. इससे पहले भी एक जवान सड़क हादसे में मारा गया था. इस घटना ने पुलिस महकमे और पूरे जिले में शोक और आक्रोश की लहर फैला दी है. 

Advertisement

शहीद पुलिसकर्मी राधेश्याम पांडे को श्रद्धांजलि देने के लिए पुलिस लाइन में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी. वहीं, विभागीय स्तर पर उनके परिवार को मुआवजा और सहायता राशि देने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement