झारखंड पुलिस के एक ASI को NIA ने किया गिरफ्तार

Advertisement
रमेश मुंडा हत्याकांड में एनआईओ को बड़ी सफलता रमेश मुंडा हत्याकांड में एनआईओ को बड़ी सफलता

धरमबीर सिन्हा

  • रांची,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

झारखंड के पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के मामले में आज रांची के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को NIA ने गिरफ्तार किया है. इस एएसआई का नाम शेषनाथ सिंह है. शेषनाथ सिंह पर नक्सलियों को रमेश सिंह मुंडा के मूवमेंट की खबर देने का आरोप है.

गौरतलब है कि 2008 में नक्सलियों ने बुंडू में एक स्कूल के कार्यक्रम में के दौरान पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. मुंडा स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. मुंडा की हत्या का आरोप उस समय के कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन के दस्ते पर लगा था. हाल ही में कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण करने के बाद एनआईए ने इस मामले में उससे पूछताछ की. चर्चा यह है की कुंदन पाहन से पूछताछ में हत्याकांड से संबंधित कई राज खोले हैं.

Advertisement

और भी जगहों पर NIA कर रही है छापेमारी

एनआईए की टीम आज बुंडू और रांची में पूर्व मंत्री राजा पीटर के ठिकाने सहित 4 जगहों पर छापामारी की. आज सुबह एनआईए की टीम बुंडू पहुंची, फिर वहां से सीधे तमाड़ स्थित राजा पीटर के आवास पहुंची. राजा पीटर के आवास पर एनआईए ने कई घंटे तक खोजबीन की. शाम तक राजा पीटर के घर में छानबीन करने के बाद एनआईए ने मामले में राजा पीटर के एक दोस्त सुनील सोनी से भी पूछताछ की.

नक्सली सरगना कुंदन पाहन से NIA कर चुकी है पूछताछ

चर्चा यह भी है कि कहीं इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक विद्वेष तो नहीं है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में बुंडु का पांच दौरा किया है. दरअसल इस इलाके के दुर्दांत नक्सली कुंदन पाहन के आत्मसमर्पण के बाद NIA को रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के कई सुराग हाथ लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement