झारखंड: लातेहार में शादी की पार्टी से लौट रही बस पलटी, 9 लोगों की मौत, 80 घायल

लातेहार के महुआडांड़ क्षेत्र में शादी के मेहमानों से भरी बस पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हुए. हादसा ओरसा घाटी में हुआ. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 32 गंभीर घायलों को रिम्स रांची रेफर किया गया. मुख्यमंत्री ने इलाज के निर्देश दिए.

Advertisement
बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे. (Photo: Representational) बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे. (Photo: Representational)

संजीव कुमार गिरी

  • लातेहार (झारखंड),
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

झारखंड के लातेहार जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंग्लादारा घाटी में शादी में शामिल मेहमानों को ले जा रही बस पलट गई. पुलिस के अनुसार, हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं, जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ से महुआडांड़ जा रही थी बस
पुलिस ने बताया कि बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लातेहार के महुआडांड़ में एक शादी समारोह के लिए जा रही थी. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कराया.

Advertisement

सात लोगों की गई जान
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं थीं. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दो अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया.

घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया
एसडीएम विपिन कुमार दुबे के अनुसार, 60 घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि 20 से अधिक लोगों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर रूप से घायल 32 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है.

मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान रेशंती देवी (35), प्रेमा देवी (37), सीता देवी (45), सोनामती देवी (55), सुखना भुइयां (40) और विजय भुइयां के रूप में हुई है. एक महिला की पहचान लातेहार अस्पताल में की जा रही है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिए इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लातेहार के उपायुक्त को निर्देश दिया कि घायलों को उचित और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह
बस चालक विकास पाठक ने बताया कि बस में करीब 90 यात्री सवार थे. उसके अनुसार, बस के ब्रेक फेल हो गए थे. हैंडब्रेक लगाने और इंजन बंद करने की कोशिश के बावजूद बस पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका और वह पलट गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement