Jharkhand: चोरी-छिपे साली से शादी कर रहा था युवक, पत्नी और सास ने पकड़ा, जमकर हुआ हंगामा

चतरा में युवक मनीष कुमार साली से शादी करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा तो पत्नी संगीता देवी और सास सोनी देवी ने हंगामा कर दिया. दो घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, मामले की जांच जारी है.

Advertisement
साली से शादी कर रहा था युवक पत्नी ने पकड़ा (Photo:  Sunil Kumar/ITG) साली से शादी कर रहा था युवक पत्नी ने पकड़ा (Photo: Sunil Kumar/ITG)

सुनील कश्यप

  • चतरा ,
  • 22 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

चतरा जिले में शनिवार को रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मामला टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनगदाग निवासी मनीष कुमार का है, जो अपनी साली के साथ शादी करने निबंधन कार्यालय पहुंचा था.

मनीष की पहली शादी 2021 में संगीता देवी से हुई थी और उनका एक नौ माह का बच्चा भी है. संगीता का आरोप है कि मनीष ने बच्चे को दूध में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चलता रहता था.

Advertisement

रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा

इस बीच मनीष का अपनी साली से प्रेम संबंध शुरू हो गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि वह उसे लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में शादी करने पहुंच गया. जैसे ही पत्नी और सास को इसकी जानकारी मिली, वो भी मौके पर पहुंच गईं. सास सोनी देवी ने अपनी बेटी और दामाद को पकड़कर बाहर निकाला और थाने ले जाने पर अड़ी रहीं.

पति ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

करीब दो घंटे तक पुराना कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय के पास हंगामा होता रहा. इसके बाद पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर सदर थाना चतरा में रखा है. मनीष ने भी अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि पत्नी पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement