रांची में आतंकी संगठनों से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में रांची में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने उस झंडे को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है. उसके खिलाफ पुंदाग पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, 'आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है.'

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी रांची विधायक सी.पी. सिंह की शिकायत के बाद की गई.

रांची के डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी को पुंदाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ पुंदाग पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, 'आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच चल रही है.'

Advertisement

इससे पहले रांची के विधायक सी.पी. सिंह ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरें अत्यंत आपत्तिजनक हैं और यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. सबसे गंभीर बात यह है कि आरोपी ने उस झंडे को साझा किया है, जो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है, यह केवल देशद्रोह नहीं, बल्कि आतंकी मानसिकता का स्पष्ट संकेत है.'

विधायक की इस अपील के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से देशविरोधी विचारधारा और आतंकवाद से प्रेरित पोस्ट किए गए थे, जिनमें आतंकी संगठनों के झंडों और प्रतीकों का उपयोग किया गया था.

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का किसी आतंकी संगठन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध तो नहीं है. इसके साथ ही, साइबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य डिजिटल गतिविधियों की भी जांच की जा रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement