झारखंड: सरस्वती पूजा पर प्रतिमा घुमाने के दौरान विवाद, एक समुदाय ने दूसरे पर किया हमला, घरों में भी की तोड़फोड़

झारखंड के लोहरदगा में रविवार को सरस्वती पूजा पर प्रतिमा घुमाने के दौरान विवाद हो गया. जिसके बाद एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया और घरों में भी तोड़फोड़ कर दी.

Advertisement
लोहरदगा में सरस्वती पूजा की मूर्ति घुमाने के दौरान बवाल. (Photo: Screengrab) लोहरदगा में सरस्वती पूजा की मूर्ति घुमाने के दौरान बवाल. (Photo: Screengrab)

सत्यजीत कुमार

  • लोहरदगा,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

झारखंड के लोहरदगा में रविवार को सरस्वती पूजा पर गांव में प्रतिमा घुमाने के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि एक समुदाय ने दूसरे पर हमला कर दिया. साथ ही घरों में भी तोड़फोड़ की गई. जिससे अफरा-तफरा का माहौल हो गया. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद हालत पर काबू पाया.

Advertisement

दरअसल लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान प्रतिमा गांव में घुमाने के दौरान बवाल हो गया. बताया जाता है कि मां सरस्वती की प्रतिमा गाड़ी पर थी, तभी गाड़ी दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर से हल्के से जा लगी. इस पर ड्राइवर के साथ संबंधित घर के लोगों और उसके समुदाय के लोगों ने मारपीट कर दी.

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में पथराव, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

इसी पर सुबह विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. एक खास समुदाय की भीड़ ने दूसरे समुदाय के घरों पर और लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान कई घरों में तोड़फोड़ की गई है और झड़प में कई लोग घायल हुए हैं. सूचना लगते ही कुडू थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल का बाइक दस्ता मौके पर पहुंच गया.

Advertisement

इसके अलावा लोहरदगा पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी सहित जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने झड़प में घायल तीन लोगों को कुंडू के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement