झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें एक महिला, उसकी बेटी और एक वृद्ध शामिल हैं. हादसे राज्य में मानसून की पहली बारिश के साथ हुए जब कई हिस्सों में तेज गर्जना और बिजली चमक के साथ वर्षा हुई. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के चंदो गांव की है, जहां 60 वर्षीय सरस्तिया देवी अपनी 21 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी के साथ घर के बरामदे में बैठी थीं. इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: सिंगरौली में आकाशीय बिजली का कहर, 5 नाबालिगों समेत 7 की मौत, दो सगी बहनें भी शामिल
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि महिला का पति गुड़न सिंह घटना के वक्त घर के अंदर था और बिजली की चपेट में आकर घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक वृद्ध व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है और जांच जारी है.
कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई जिलों में 18 और 19 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है. नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है. प्रशासन ने भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.
aajtak.in