गोवा क्लब हादसे में मारे गए झारखंड के दो भाइयों का अंतिम संस्कार, गांव में पसरा मातम

गोवा के नाइटक्लब की आग में मारे गए झारखंड के तीन प्रवासी मजदूरों में शामिल दो सगे भाइयों के पार्थिव शरीर सोमवार को उनके पैतृक गांव लापुंग में अंतिम संस्कार किया गया. प्रदीप और बिनोद माहतो की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है. सरकार ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि दी है और आगे सहायता प्रदान करने की बात कही है.

Advertisement
मृतक भाइयों का शव पहुंचा रांची (Photo: Screengrab) मृतक भाइयों का शव पहुंचा रांची (Photo: Screengrab)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग में झारखंड के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद उनके गांवों में शोक का माहौल है. इनमें से दो सगे भाई प्रदीप माहतो (24) और बिनोद माहतो (20), लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के रहने वाले थे. दोनों के पार्थिव शरीर सोमवार सुबह गांव पहुंचने पर लोगों की आंखें नम हो गईं. कर्रा नदी (कारो नदी) के किनारे दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है.

Advertisement

दो भाइयों का शव पहुंचा रांची

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों भाइयों के साथ खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर गांव के मोहित मुंडा (22) की भी इस हादसे में मौत हुई थी बताया गया कि गोवा के उत्तर क्षेत्र में स्थित क्लब में रविवार देर रात आग लगने से कुल 25 लोग मारे गए थे, जिनमें कई स्टाफ शामिल थे.

होली पर घर आने वाले थे दोनों भाई

परिजनों ने बताया कि प्रदीप और बिनोद करीब एक साल पहले काम की तलाश में गोवा गए थे और वही नाइटक्लब में काम कर रहे थे. वो हर महीने लगभग 30 हजार रुपये घर भेजते थे और परिवार की जिम्मेदारी निभा रहे थे. उनके बड़े भाई फागू माहतो ने बताया  दोनों अविवाहित थे. अगले साल होली पर घर आने वाले थे.

मोहित मुंडा का पार्थिव शरीर भी उसके गांव गोविंदपुर पहुंच गया है, जहां जनजातीय रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रदेश की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिरकी ने शवों को लाने में गोवा सरकार से समन्वय कर सहायता की.

Advertisement

इस बीच, श्रम विभाग ने तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक मृतक परिवार को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है. राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की टीम लीडर शिखा लाकड़ा ने बताया कि गोवा में फंसे पीड़ित परिवारों के दो सदस्यों को सोमवार शाम फ्लाइट से रांची लाया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement