Jharkhand: 7 अप्रैल से लापता महिला का झाड़ियों में मिला नरकंकाल, पति ने लगाया गांव के युवक पर हत्या का आरोप

साहिबगंज के तालझारी में मंगलवार शाम झाड़ी से एक महिला का नरकंकाल मिला. शव की पहचान राजमहल की ऋतु देवी के रूप में हुई, जो 7 अप्रैल से लापता थी. पति नित्यानंद कर्मकार ने गांव के गणेश साहा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामला अनुसंधान में है.

Advertisement
झाड़ियों में मिला महिला का नरकंकाल झाड़ियों में मिला महिला का नरकंकाल

प्रवीण कुमार

  • साहिबगंज,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

झारखंड के साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक महिला का नरकंकाल बरामद हुआ, शव जसकुटी के पास झाड़ी में मिला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चमदी पहाड़ के पास झाड़ी में एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल जब्त किया.

शव की पहचान मलाही टोला, राजमहल की ऋतु देवी के रूप में हुई है, जो 7 अप्रैल से लापता थी. शव के पास से महिला की जूती, हैंडबैग, घड़ी और बैंक पासबुक मिली, जिससे उसके पति नित्यानंद कर्मकार ने उसकी पहचान की.

Advertisement

महिला का नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप 

नित्यानंद ने बताया कि 7 अप्रैल को ऋतु पासबुक लेकर बैंक जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी, उसका मोबाइल भी बंद था. काफी तलाश के बाद 8 अप्रैल को उसने राजमहल थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

नित्यानंद ने आरोप लगाया कि गांव का गणेश साहा उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था और कई बार अश्लील इशारे करता था. पत्नी ने कुछ महीने पहले इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद उसने गणेश को चेतावनी दी थी. नित्यानंद को पूरा विश्वास है कि गणेश ने ही ऋतु का अपहरण कर हत्या की और शव झाड़ी में फेंक दिया.

शव की पहचान कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

इस घटना पर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. शव पूरी तरह सड़ा होने के कारण अभी अज्ञात मानकर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement