झारखंड: पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से टक्कर में दो युवकों की मौत, पिता ने मांगा इंसाफ

झारखंड के रामगढ़ में पुलिस की एक पेट्रोलिंग गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई. मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच जारी है. मृतक के पिता ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ इंसाफ की गुहार लगाई है.

Advertisement
 लखनऊ में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर) लखनऊ में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • रामगढ़,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले में एक पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार देर रात गोला थाना क्षेत्र में हुआ.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के बाद मृतकों के गांव में मातम छाया हुआ है. मृतकों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.

Advertisement

इस दुर्घटना को लेकर गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया कि गश्ती वाहन के चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर मृतक युवक के पिता तीरु मांझी की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.

शिकायत में तीरु मांझी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे और उसके साथी की मौत पुलिस गश्ती वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और गश्ती वाहन की चपेट में आ गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना कैसे हुई और इसमें किसकी गलती थी.'

दुर्घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं और बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच करने का आश्वासन दे रही है. अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement