देवघर रोप वे हादसा: मृतकों के परिजनों को कंपनी देगी 25 लाख रुपये का मुआवजा

देवघर रोपवे हादसे में मृतकों के परिजनों को कंपनी 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी. कंपनी के जीेएम ने आजतक को बताया कि उन्होंने तीन चेक जिला प्रशासन को सौंप दी हैं.

Advertisement
झारखंड रोपवे हादसा झारखंड रोपवे हादसा

aajtak.in

  • देवघर,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • रोपवे हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
  • दामोदर इंफ्रा कंपनी ने प्रशासन को सौंपी चेक

झारखंड में हुए रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले तीनों परिवार के सदस्यों को दामोदर इंफ्रा कंपनी 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देगी. इसके अलावा कंपनी दुमका में तैनात मृतक राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है.

देवघर में बीते 10 अप्रैल को त्रिकुट रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी दामोदर इंफ्रा मृतकों के परिजनों और आश्रितों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देगी. कंपनी के जनरल मैनेजर महेश मोइता ने आजतक से फोन पर बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

Advertisement

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा 

मोइता ने बताया कि तीनों मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को 25 लाख रुपये के तीन चेक सौंप दिए हैं. इसके अलावा कंपनी, दुमका में तैनात कर्मचारी राकेश मंडल की पत्नी को नौकरी देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि कंपनी पीड़ित परिवारों की मानवता के आधार पर हर संभव मदद करेगी. बता दें कि झारखंड सरकार ने भी तीनों मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. 

30 लोगों का किया गया रेस्क्यू

देवघर त्रिकुट रोपवे हादसे में 11 अप्रैल को 30 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. करीब 45 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद भी तीन लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से दो की मौत तो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही हुई थी. झारखंड सरकार का कहना है कि इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement