बाप की CCL नौकरी पर थी नजर, कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर कर पिता पर चलवा दी गोली

झारखंड के रामगढ़ जिले के रामजी मुंडा सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) में नौकरी करते हैं. रामजी के बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची, ताकि उसे अनुकंपा के आधार पर उनकी नौकरी मिल जाए. इसके लिए उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • रांची,
  • 20 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एक 25 साल के युवक ने नौकरी के लिए अपने पिता की ही हत्या की साजिश रच डाली. आरोपी युवक ने पिता की हत्या को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर भी हायर किया था. मामला झारखंड का है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, झारखंड के रामगढ़ जिले के रामजी मुंडा सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड (CCL) में नौकरी करते हैं. रामजी के बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची, ताकि उसे अनुकंपा के आधार पर उनकी नौकरी मिल जाए. इसके लिए उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए. 

Advertisement

रामजी पर 16 नवंबर को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रामगढ़ में दिन दहाड़े फायरिंग की थी. इसके बाद रामजी को गंभीर हालत में रामगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. 
 
इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हमले के पीछे रामजी के बेटे अमित मुंडा का हाथ है. इसके बाद पुलिस ने अमित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की है. 

दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी CCL में किसी कर्मचारी की सेवा अवधि के दौरान मौत होने पर उसके कानूनी आश्रित को स्थायी नौकरी देने का प्रावधान है. इससे पहले नवंबर 2020 में एक 35 साल के बेरोजगार व्यक्ति ने बरकाखाना स्थित सीसीएल की कार्यशाला में तैनात अपने 55 वर्षीय सुरक्षा गार्ड पिता की उनके क्वार्टर में गला काटकर हत्या कर दी थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement