झारखंड: बच्चे को मार कर घर में दफनाया, 3 दिनों तक लाश के साथ रहा परिवार

पुलिस ने संबंधी के घर से बच्चे की लाश को बरामद कर लिया है. झारखंड के जमाताड़ा की इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है. इसे देखते हुए आरोपी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

देवाशीष भारती

  • जामताड़ा,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • पारिवारिक विवाद में फूफा ने की 5 साल के बच्चे की हत्या
  • बोरे में भरकर बच्चे को ले जाते देख साथी बच्चे ने दी सूचना
  • 3 दिनों तक पुलिस को गलत जानकारी देता रहा हत्यारा

झारखंड के जामताड़ा में एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. यहां एक सगे फूफा ने 5 वर्षीय बच्चे की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि साले के साथ उसका पारिवारिक विवाद चल रहा था. फूफा ने तो पहले उसे खाने का प्रलोभन देकर बुलाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बोरे में भरकर घर के अंदर गड्ढा खोदा और उसमें दफना दिया. इत्तेफाक से बच्चे के साथ खेल रहे एक उसके साथी बच्चे ने बोरे में भरते हुए उसे देख लिया. 

Advertisement

जब परिवार के लोग बच्चे की खोजबीन करने लगे तो उसी साथी बच्चे ने बोरे में भरने की बात बताई. घटना की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी फूफा इब्राहिम शेख और उसके एक अन्य साथी सुभान शेख को गिरफ्तार कर थाने ले आई. 2 दिनों तक पुलिस उससे पूछताछ करती रही लेकिन हत्या की बात उसने नहीं कबूली. जब पुलिस सख्ती से पेश आई तो उसने सच्चाई बता दी. पुलिस ने उसके घर से बच्चे की लाश को बरामद कर लिया है. घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है. इसे देखते हुए आरोपी के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान मजदूर, मिस्त्री समेत 6 लोगों की मौत

घटना के बारे में जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार ने कहा, जामताड़ा थाने में बच्चे के गुमराह होने की खबर दी गई थी जिसमें वादी एंथोनी शेख अपने ही रिश्तेदार जो कि बहनोई लगते हैं, इब्राहिम शेख पर आरोप लगाया था. इसमें कहा गचा कि उसके 5 साल के बच्चे आसन शेख को गायब कर दिया है. फिर उस व्यक्ति को पुलिस ने डिटेन किया और उससे पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के क्रम में उसने कई जगह बताई जहां बच्चे को छुपा कर रखा गया है. इसी क्रम में पुलिस गिद्धौर भी गई थी लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि जिस दिन उसने बच्चे को किडनैप किया है, उसी दिन बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रांची में पक्षी से टकराया एयर एशिया का विमान, हादसा टला 

एसपी अंशुमन कुमार ने कहा, यह सारा मामला आपसी विवाद को लेकर है. जो अभियुक्त है उसका इससे विवाद चल रहा था और इसी में गुस्से में आकर साले के बेटे की हत्या कर दी. लाश अभियुक्त के घर से ही बरामद की गई है. वहां पर इसने बच्चे का खून कर गड्ढे में डाल दिया था. शनिवार रात में बच्चे के शव को रिकवर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement