झारखंड: सेप्टिक टैंक में एक-एक कर उतरे 6 मजदूर, जहरीली गैस से सबकी मौत

देवघर जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस बनने की वजह ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान 6 की मौत (Photo Aajtak) सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान 6 की मौत (Photo Aajtak)

धनंजय भारती

  • देवघर,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

  • सेप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने के दौरान हुई घटना
  • मिस्त्री और घरवाले समेत 6 लोगों की मौत

झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर में शौचालय की निर्माणाधीन टंकी की सेंट्रिंग खोलने के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक निजी मकान में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर पहले एक मजदूर काम करने घुसा था. लेकिन कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया. उसे बचाने के लिए ठेकेदार और उसके दो लड़के भी टैंक के अंदर गए. लेकिन वो भी बेहोश हो गए.

Advertisement

इसके बाद बेहोश लोगों को बचाने के लिए दो लोग और टैंक के अंदर गए और देखते ही देखते सभी छह लोग टैंक के अंदर ही बेहोश होकर फंस गए. आनन-फानन में एक JCB को बुलाकर टैंक को तोड़ा गया और सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस बनने की वजह ये हादसा हुआ.

6 लोगों की मौत से मची सनसनी

घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. देवघर के उपायुक्त ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की जानकारी मिलते ही डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना को हादसा बताते हुए पुलिस को मृतकों का पंचनामा करने और डॉक्टर को पोस्टमॉर्टम करने का निर्देश दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement